मध्य रेलवे ने आखिरकार अपनी स्पेशल गाड़ियोंका पिटारा “गणपति विशेष ” गाड़ियोंके लिए खोल ही दिया है। आज मध्य रेल की तरफ से 162 विशेष गाड़ियोंकी घोषणा की गई है। ध्यान रहे, संक्रमण के चलते यह सारी गाड़ियाँ पूर्णतयः आरक्षित होगी। पहले गाड़ियाँ जान लेते है।
1: मुम्बई छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस सावंतवाड़ी मुम्बई छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस स्पेशल
01101 मुम्बई छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस सावंतवाड़ी स्पेशल मुम्बई से रात 23:05 को चलेगी, सावंतवाड़ी दूसरे दिन सुबह 9:30 को पोहोचेगी यह गाड़ी दिनांक 15 से 22 अगस्त तक रोजाना चलेगी। उसी प्रकार 01102 सावंतवाड़ी मुम्बई छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस स्पेशल सुबह 10:10 को सावंतवाड़ी से निकलेगी और मुम्बई को रात 21:40 को पहुंचेगी। यह गाड़ी दिनांक 16 से 23 अगस्त तक रोजाना चलेगी।
स्टोपेजेस : दादर, ठाणे, पनवेल, रोहा, मानगाव, खेड़, चिपलुन, संगमेश्वर रोड़, रत्नागिरी, अदावली, राजापुर रोड़, वैभववाड़ी रोड़, कणकवली, सिंधुदुर्ग, कुडाल.
2: लोकमान्य तिलक टर्मिनस कुडाल लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्पेशल
01103 लोकमान्य तिलक टर्मिनस कुडाल स्पेशल रोजाना लोकमान्य तिलक टर्मिनस से रात 23:50 को कुडाल के लिए चलेगी और कुडाल दूसरे दिन सुबह 10:30 को पहुंचेगी। यह गाड़ी रोजाना दिनांक 15 से 22 अगस्त तक चलेगी।उसी तरह 01104 कुडाल से दोपहर 12:00 बजे निकलेगी और लोकमान्य तिलक टर्मिनस को रात 23:00 को पहुँचेगी। यह गाड़ी दिनांक 16 से 23 अगस्त तक रोजाना चलेगी।
स्टोपेजेस : ठाणे, पनवेल, रोहा, मानगाव, विर, खेड़, चिपलुन, सावर्डे, अरावली रोड, संगमेश्वर रोड़, रत्नागिरी, अदावली, विलवाड़े, राजापुर रोड़, वैभववाड़ी रोड़, नांदगांव रोड, कणकवली, सिंधुदुर्ग.
3: मुम्बई छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस सावंतवाड़ी मुम्बई छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस स्पेशल
01105 मुम्बई छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस सावंतवाड़ी स्पेशल मुम्बई से रात 22:00 को चलेगी, सावंतवाड़ी दूसरे दिन सुबह 8:10 को पोहोचेगी यह गाड़ी दिनांक 15 से 22 अगस्त तक रोजाना चलेगी। उसी प्रकार 01106 सावंतवाड़ी मुम्बई छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस स्पेशल सुबह 8:50 को सावंतवाड़ी से निकलेगी और मुम्बई को रात 20:05 को पहुंचेगी। यह गाड़ी दिनांक 16 से 23 अगस्त तक रोजाना चलेगी।
स्टोपेजेस : दादर, ठाणे, पनवेल, रोहा, मानगाव, खेड़, चिपलुन, सावर्डे, संगमेश्वर रोड़, रत्नागिरी, विलवाड़े, राजापुर रोड़, वैभववाड़ी रोड़, कणकवली, सिंधुदुर्ग, कुडाल.
4: लोकमान्य तिलक टर्मिनस रत्नागिरी लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्पेशल
01107 लोकमान्य तिलक टर्मिनस रत्नागिरी स्पेशल रोजाना लोकमान्य तिलक टर्मिनस से रात 20:30 को रत्नागिरी के लिए चलेगी और रत्नागिरी दूसरे दिन सुबह 4:00 को पहुंचेगी। यह गाड़ी रोजाना दिनांक 15 से 22 अगस्त तक चलेगी।उसी तरह 01108 रत्नागिरी से सुबह 6:30 बजे निकलेगी और लोकमान्य तिलक टर्मिनस को दोपहर 14:20 को पहुँचेगी। यह गाड़ी दिनांक 16 से 23 अगस्त तक रोजाना चलेगी।
स्टोपेजेस : ठाणे, पनवेल, रोहा, मानगाव, विर, खेड़, चिपलुन, सावर्डे, अरावली रोड, संगमेश्वर रोड.
5: मुम्बई छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस सावंतवाड़ी मुम्बई छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस स्पेशल
01109 मुम्बई छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस सावंतवाड़ी स्पेशल मुम्बई से सुबह 7:10 को चलेगी, सावंतवाड़ी को उसी दिन शाम 19:15 को पोहोचेगी यह गाड़ी दिनांक 25 अगस्तसे 5 सितंबर तक रोजाना चलेगी। उसी प्रकार 01110 सावंतवाड़ी मुम्बई छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस स्पेशल रात 20:35 को सावंतवाड़ी से निकलेगी और मुम्बई को दूसरे दिन सुबह 6:45 को पहुंचेगी। यह गाड़ी दिनांक 25 अगस्त से 05 सितंबर तक रोजाना चलेगी।
स्टोपेजेस : दादर, ठाणे, पनवेल, रोहा, खेड़, चिपलुन, सावर्डे, संगमेश्वर रोड़, रत्नागिरी, विलवाड़े, राजापुर रोड़, वैभववाड़ी रोड़, कणकवली, सिंधुदुर्ग, कुडाल.
6: मुम्बई छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस सावंतवाड़ी मुम्बई छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस स्पेशल
01111 मुम्बई छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस सावंतवाड़ी स्पेशल मुम्बई से सुबह 5:50 को चलेगी, सावंतवाड़ी को उसी दिन शाम 16:15 को पोहोचेगी यह गाड़ी दिनांक 25 अगस्तसे 5 सितंबर तक रोजाना चलेगी। उसी प्रकार 01112 सावंतवाड़ी मुम्बई छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस स्पेशल शाम 18:15 को सावंतवाड़ी से निकलेगी और मुम्बई को दूसरे दिन सुबह 5:50 को पहुंचेगी। यह गाड़ी दिनांक 25 अगस्त से 05 सितंबर तक रोजाना चलेगी।
स्टोपेजेस : दादर, ठाणे, पनवेल, मानगांव, रोहा, खेड़, चिपलुन, संगमेश्वर रोड़, रत्नागिरी, अडावली, राजापुर रोड़, वैभववाड़ी रोड़, कणकवली, सिंधुदुर्ग, कुडाल.
7: लोकमान्य तिलक टर्मिनस सावंतवाड़ी लोकमान्य तिलक टर्मिनस
01113 लोकमान्य तिलक टर्मिनस सावंतवाड़ी स्पेशल मुम्बई से सुबह 5:30 को चलेगी, सावंतवाड़ी को उसी दिन शाम 15:50 को पोहोचेगी यह गाड़ी दिनांक 24 अगस्तसे 5 सितंबर तक रोजाना चलेगी। उसी प्रकार 01114 सावंतवाड़ी लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्पेशल शाम 17:15 को सावंतवाड़ी से निकलेगी और लोकमान्य तिलक टर्मिनस को दूसरे दिन सुबह 6:15 को पहुंचेगी। यह गाड़ी दिनांक 24 अगस्त से 05 सितंबर तक रोजाना चलेगी।
स्टोपेजेस : ठाणे, पनवेल, रोहा, मानगाव, विर, खेड़, चिपलुन, सावर्डे, अरावली रोड, संगमेश्वर रोड़, रत्नागिरी, अदावली, विलवाड़े, राजापुर रोड़, वैभववाड़ी रोड़, नांदगांव रोड, कणकवली, सिंधुदुर्ग, कुडाल.
8: लोकमान्य तिलक टर्मिनस रत्नागिरी लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्पेशल
01115 लोकमान्य तिलक टर्मिनस रत्नागिरी स्पेशल रोजाना लोकमान्य तिलक टर्मिनस से सुबह 11:55 को रत्नागिरी के लिए चलेगी और रत्नागिरी उसी दिन शाम 19:00 को पहुंचेगी। यह गाड़ी रोजाना दिनांक 25 अगस्त से 5 सितंबर तक चलेगी।उसी तरह 01116 रत्नागिरी से रात 20:30 बजे निकलेगी और लोकमान्य तिलक टर्मिनस को दूसरे दिन सुबह 4:15 को पहुँचेगी। यह गाड़ी दिनांक 25 अगस्त से 5 सितंबर तज तक रोजाना चलेगी।
स्टोपेजेस : ठाणे, पनवेल, रोहा, मानगाव, विर, खेड़, चिपलुन, सावर्डे, अरावली रोड, संगमेश्वर रोड.
इन सभी विशेष गाड़ियोंके डिब्बों की संरचना 13 स्लिपर क्लास, 6 सेकन्ड क्लास आरक्षित सिटिंग, 1 वातानुकूलित 2 टियर, 4 वातानुकूलित थ्री टियर ऐसी रहेगी।
इन सभी गाड़ियोंकी बुकिंग्ज कल दिनांक 15 अगस्त से आरक्षण सेंटर और आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर खुल जाएगी।
अब एक मन की बात हम भी कर लेते है, जब यह सारी गाड़ियाँ महाराष्ट्र के भीतर ही भीतर चलनेवाली है, तो कोंकनवासियों के साथ साथ बाकी महाराष्ट्रवासियों के लिए भी महाराष्ट्र अंतर्गत रेल यात्रा क्यों न खोल दी जाए? क्या कहते हो!