महाराष्ट्र का ‘मिशन बिगिन अगेन फेज 6’ के तहत दिनांक 20 अगस्त से राज्य परिवहन मंडल की बसेस शुरू की जा रही है। यह बसेस किसी एक जिले से दूसरे जिले में जा सकेगी।
गौरतलब यह है, इस बसेस में यात्रा करनेवाले यात्री को ई-पास निकालने की आवश्यकता नही वही निजी वाहन से जिलेसे बाहर यात्रा करनी हो तो ई-पास निकालना अत्यावश्यक है। साथ ही अभी तक राज्यान्तर्गत रेल यात्रा के लिए अनुमति भी प्रदान नही की गई है।
अभी भी रेलवे से, महाराष्ट्रवासियों को राज्यान्तर्गत यात्रा करने के लिये टिकट बुकिंग्ज पर रिस्ट्रिक्शन्स उसी तरह जारी है।
