दार्जिलिंग हिमालयन रेलवे की यह क्लिप अलग अलग अंदाज में कई बार सामने आती है। आज फिर से वह 3 आंकड़े वाली ट्रैक की व्हिडियो आप के लिए प्रस्तुत है। बहोत सुन्दर, बहोत मजेदार। जिसने भी रिकॉर्ड की है, अपलोड की है हम उनका आभार प्रगट करते हुए हमारे सभी रेलवे के चाहने वालोंके के लिए यहाँपर प्रस्तुत कर रहे है।