अभी तक निरीक्षण यान के लिए एक विशेष गाड़ी के तौर पर नियोजन किया जाता था। एक लोको और उससे जुड़ा अफसरों का निरीक्षण यान, जरूरत रही तो सम्बंधित कर्मचारियोंके लिए और डिब्बे।
चेन्नई के पैरामबुर स्थित ‘इंटेग्रल कोच फैक्ट्री’ ICF ने नया आधुनिक, सारी जरूरी सुविधायुक्त और विशेष याने सेल्फ प्रोपेल्ड लोको समाहित वाला निरीक्षण यान बनाया है, जिसका नाम है “परख”
यह “परख” कैसे दिखता है, आपको दिखाते है।