जी मित्रों, खुशखबर ही तो है। जब जबलपुर – गोंदिया बड़ी लाइन और छिंदवाड़ा – नागपुर बड़ी लाइन रेल नेटवर्क में अपना काम शुरू कर देंगी।
छिंदवाड़ा – नागपुर और जबलपुर – गोंदिया दोनों रेल मार्गोंके चौड़ीकरण याने गेज कन्वर्शन का काम पूरा हो चुका है साथ ही इन मार्गोंका सुरक्षा निरीक्षण भी हाल ही में सम्प्पन्न हुवा। यदि सब कुछ यथायोग्य रहा तो बहोत जल्द यह दोनों रेल मार्ग राष्ट्र की सेवा में सभी तरह की गाड़ियोंके लिए खोल दिए जाएंगे।
जबलपुर – गोंदिया रेल मार्ग भारत के उत्तर – दक्षिण रेल यात्रा का महत्वपूर्ण अंग साबित होने वाला है। वाराणसी, गोरखपुर, प्रयागराज से जो गाड़ियाँ चेन्नई, बेंगालुरु और सुदूर दक्षिण भारत मे जाती है, वह जबलपुर, इटारसी, नागपुर, वर्धा, बल्हारशाह होकर आगे जाती है। अब जबलपुर – गोंदिया रेल मार्ग बनने से यह गाड़ियाँ इटारसी, नागपुर, वर्धा बाईपास करके सीधे जबलपुर, गोंदिया, बल्हारशाह निकल जाएगी और जिसमे उनके करीबन 300 किलोमीटर के अंतर की कमी आएगी साथ ही समय और ईंधन की बचत भी होगी।
आप मैप के जरिए इस मार्ग का निरीक्षण कर सकते है, मैप में विद्यमान मार्ग भी नजर आ रहा है।



जबलपुर – बल्हारशाह नया मार्ग
मैप साभार : indiarailinfo.com