छिंदवाड़ा नागपुर लाइन का चौड़ीकरण पूरा हुवा है, इस पूरी लाइन में भिमालगोंदी – भण्डारकुण्ड खण्ड का सुरक्षा निरीक्षण कल ही सम्पन्न किया गया। यह 18 किलोमीटर का सेक्शन था। जल्द ही इस खंड पर गाड़ियाँ शुरू की जा सकेगी।इससे छिंदवाड़ा वासियोंकी बरसों पुरानी माँग पूरी हो रही है।



