पूरे भारत भर में से फिलहाल 230 यात्री गाड़ियाँ चलाई जा रही है, जिसमें कई क्षेत्र ऐसे है, जिसमे कोई भी गाड़ी नही चल रही। इन्ही असमानताओं को मद्देनजर रखते हुए रेल प्रशासन ने अपने विविध क्षेत्रीय रेल विभाग को गाड़ियोंकी लिस्ट बनाने कहा है। यज्ञपि यह गाड़ियोंके समय उनके पुराने टाइमटेबल के अनुसार होंगे, मगर नम्बर 0 से स्पेशल कैटेगरी के होंगे। इन गाड़ियोंमे केवल आरक्षित यात्रा ही की जा सकेगी। याने वर्तमान ने जो 230 स्पेशल्स चल रही है, ठीक उसी प्रकार से यह गाड़ियाँ यात्री सेवाओं में उतारी जा रही है।
हमारे पास पश्चिम रेलवे और दक्षिण पश्चिम रेलवे की संभावित गाड़ियोंकी लिस्ट आयी है, जो आपके लिए प्रस्तुत है।


पश्चिम रेलवे ने अपनी 9 जोड़ी गाड़ियोंकी लिस्ट तैयार की है। ब्रेकैट में वह ट्रेन नम्बर, जिस के स्टापेजेस, सेवा के दिन और समयसारणी नुसार स्पेशल गाड़ी चलेगी।
1: 09263/09264 पोरबंदर दिल्ली सराय रोहिल्ला पोरबंदर द्विसाप्ताहिक एक्सप्रेस अहमदाबाद, मारवाड़ जंक्शन, अजमेर, जयपुर, रेवाड़ी होकर (19263/19264)
2: 09269/09270 पोरबन्दर मुजफ्फरपुर पोरबंदर द्विसाप्ताहिक एक्सप्रेस अहमदाबाद, मारवाड़ जंक्शन, अजमेर, जयपुर, रेवाड़ी, दिल्ली, लखनऊ, गोरखपुर, नरकटियागंज होकर(19269/19270)
3: 02921/02922 बांद्रा टर्मिनस गोरखपुर बांद्रा टर्मिनस साप्ताहिक एक्सप्रेस सूरत, वडोदरा, रतलाम, कोटा, अछनेरा, मथुरा, कासगंज, कानपुर, लखनऊ गोण्डा होकर (22921/22922)
4: 09051/09052 बलसाड़ मुझफ़रपुर बलसाड़ साप्ताहिक श्रमिक एक्सप्रेस उधना, नंदुरबार, जलगाँव, भुसावल, जबलपुर, कटनी, सतना, वाराणसी, छपरा, हाजीपुर होकर(19051/19052)
5: 02913/02914 बांद्रा टर्मिनस सहरसा बांद्रा टर्मिनस हमसफ़र साप्ताहिक एक्सप्रेस (22913/22914) उधना, नंदुरबार, भुसावल, जबलपुर, कटनी, सतना, प्रयागराज छिंवकी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, पटना, खगड़िया होकर
6: 02971/02972 बांद्रा टर्मिनस पटना बांद्रा टर्मिनस साप्ताहिक एक्सप्रेस (22971/22972) उधना, नंदुरबार, भुसावल, जबलपुर, कटनी, सतना, प्रयागराज छिंवकी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, होकर
7: 02961/02962 मुम्बई सेंट्रल इन्दौर मुम्बई सेंट्रल अवंतिका डेली स्पेशल (12061/12962) सूरत, वडोदरा, रतलाम, नागदा, उज्जैन होकर
8: 02911/02912 इन्दौर हावड़ा इन्दौर क्षिप्रा स्पेशल त्रै साप्ताहिक (22911/22912) उज्जैन, भोपाल, बिना, कटनी मुड़वारा, सतना, प्रयागराज छिंवकी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, गया, गोमोह, आसनसोल, दुर्गापुर होकर
9: 09115/09116 दादर भुज दादर डेली स्पेशल (19115/19116) सूरत, वडोदरा, अहमदाबाद, गांधीधाम होकर
दक्षिण पश्चिम रेलवे की 5 जोड़ी सम्भावित गाड़ियाँ
1: 06587/06588 यशवंतपुर बीकानेर यशवंतपुर द्विसाप्ताहिक स्पेशल (16587/16588) हुब्बाल्ली, सोलापुर, पुणे, कल्याण, वसई रोड, सूरत, वड़ोदरा, अहमदाबाद, मारवाड़, जोधपुर, मेड़ता रोड होकर
2: 06535/06536 मैसुर सोलापुर मैसुर गोल गुम्बज डेली स्पेशल (16535/16536) बेंगालुरु, हुब्बाल्ली, बागलकोट, विजयपुरा, होतगी होकर
3: 02253/02254 यशवंतपुर भागलपुर यशवंतपुर अंग स्पेशल साप्ताहिक एक्सप्रेस (12253/12254) जोलारपट्टी, काटपाडी, रेनिगुंटा, गुडुर, विजयवाड़ा, विसाखापट्टनम, हावड़ा, आसनसोल, मधुपुर, जसीडीह, जमालपुर होकर
4: 02627/02628 बेंगालुरु नई दिल्ली बेंगालुरु कर्णाटक डेली स्पेशल (12627/12628) धर्मावरम, गुंटकल, वाड़ी, सोलापुर, दौंड, मनमाड़, भुसावल, भोपाल, झाँसी, मथुरा होकर
5: 06539/06540 बेंगालुरु मैसूरु बेंगालुरु सप्ताह में 6 दीन रविवार छोड़कर # यह नई गाड़ी की घोषणा है, इसके टाइमटेबल की प्रतीक्षा करनी होगी।
पश्चिम मध्य रेलवे की 2 जोड़ी गाड़ियाँ
पश्चिम मध्य रेलवे की 2 जोड़ी गाड़ियाँ भी शुरू की जाने का प्रस्ताव है ऐसी खबर है, लेकिन उसका कोई आधार हमारे पास नही है। वह विशेष गाड़ियाँ, 22981/82 कोटा श्रीगंगानगर कोटा एक्सप्रेस सप्ताह में 4 दिन और 12181/82 जबलपुर अजमेर दयोदय एक्सप्रेस हो सकती है।
वैसे इन 14 जोड़ी गाड़ियोंके अलावा और 36 जोड़ी और गाड़ियोंकी घोषणा अपेक्षित है, जो की बचे 15 क्षेत्रीय विभाग की लिस्ट जारी होते ही कि जाएगी।
एक बात का ध्यान यात्री और विशेष रूप से रखे, यज्ञपि यह स्पेशल गाड़ियाँ उनके पुराने पाथ और स्टापेजेस के अनुसार चलनी है, मगर कुछ स्टापेजेस सम्बंधित राज्य शासन संक्रमन जाँच सुविधाओं के अभाव के चलते रद्द भी कर सकती है, अतः गाड़ियों की घोषणा रेल विभाग से होने के बाद समय समय पर जो भी बदलाव किए जाएंगे उन पर नजर रख कर ही अपनी रेल यात्रा का नियोजन कीजिए।