उत्तर मध्य रेलवे ने उत्तर प्रदेश की जनता के लिए राज्यान्तर्गत रेल द्वारा यात्री यातायात सुगमता से हो इसलिए 5 जोड़ी गाड़ियाँ शुरू की है
1: 01803/04 झांसी लखनऊ झाँसी डेली स्पेशल, जो 3 से 30 सितंबर तक चलेगी।
2: 04109/10 कानपुर सेंट्रल चित्रकूट धाम कार्वी कानपुर सेंट्रल वाया भीमसेन डेली स्पेशल जो 3 से 30 सितंबर तक चलेगी।
3: 02179/80 लखनऊ आगरा फोर्ट लखनऊ डेली स्पेशल जो 3 से 30 सितंबर तक चलेगी।
4: 01801/02 झाँसी इटावा झाँसी डेली स्पेशल जो 3 से 30 सितंबर तक चलेगी।
5: 04111/12 कानपुर सेंट्रल चित्रकूट धाम कार्वी कानपुर सेंट्रल वाया प्रयागराज डेली स्पेशल जो 3 से 30 सितंबर तक चलेगी।
इन गाड़ियोंकी समयसारणी निम्नलिखित परीपत्रक में है।

