दक्षिण पश्चिम रेलवे ने 6 जोड़ी ऐसी गाड़ियाँ शुरू की है, जो कर्णाटक राज्य अंतर्गत चलेगी। इनमेसे 4 जोड़ी गाड़ियाँ आगे सूचना मिलने तक शुरू रहेगी और 2 जोड़ी गाड़ियाँ परीक्षार्थियों की सुविधा हेतु 4 से 15 सितंबर तक चलेगी। कृपया निम्नलिखित परीपत्रक में गाड़ियोंके समय और स्टापेजेस कि सूचनाओं पर ध्यान दे।

