00107 देवलाली मुजफ्फरपुर किसान रेल 08 सितंबर से सप्ताह में तीन दिन याने मंगलवार, गुरुवार और शनिवार के रोज देवलाली से मुजफ्फरपुर के लिए शाम 18:00 बजे निकला करेगी और तीसरे दिन याने गुरुवार, शनिवार और सोमवार की सुबह 4:45 की मुजफ्फरपुर को पोहोंचेगी।
00108 मुजफ्फरपुर देवलाली किसान रेल 10 सितंबर से हर गुरुवार, शनिवार और सोमवार को सुबह 8:00 बजे देवलाली के लिए निकला करेगी जो उसके अगले दिन याने शुक्रवार, रविवार और मंगलवार को दोपहर 13:00 बजे मनमाड़ को पोहोचेगी।
आपको ज्ञात होगा, इसके साथ संगोळा से 00109 सांगोळा दौंड मनमाड़ मुजफ्फरपुर लिंक भी चल रही है। यह गाड़ी संगोळा से मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को सुबह 8:00 निकल पंढरपुर, कुरडुवाडी, दौंड, बेलवंडी, अहमदनगर, बेलापुर, कोपरगाँव होते हुए शाम 18:30 को मनमाड़ पहुंचेगी और देवलाली मुजफ्फरपुर किसान रेल को लिंक होगी।
00108 मुजफ्फरपुर से मनमाड़ आने के बाद, दोपहर 14:00 बजे 00110 हर शुक्रवार, रविवार, और मंगलवार को दौंड के लिए रवाना होगी और उसी दिन शाम 18:15 को दौंड पोहोचेंगी।