पश्चिम मध्य रेल जोन में हादसे हुए ही जा रहे, दो दिन पहले डंडी स्टेशन के निकट ब्लास्टिंग हादसा हुवा था। आज समपार फाटक पर बेकाबू हुए ट्रक की वजह से बड़ा हादसा हुवा है। cctv फुटेज के तीन एंगल हमे प्राप्त हुए है।
काफी भयावह दुर्घटना है। अभी जान माल की हानि क्या हुई है, इसकी खबर प्रतीक्षित है।