बीते दिनों में यह क्लोन ट्रेन्स की खबर तो आपके पढ़ने या सुनने में आयी होगी। मन मे कुछ सवाल भी आए होंगे, भाई यह क्लोन ट्रेन क्या होती है? चलिए समझते है।
भारतीय रेल में कई गाड़ियाँ चलती है, जैसे राजधानी, हमसफ़र, एक्सप्रेस, मेल, सवारी ई, लेकिन क्लोन ट्रेन पहली बार चलाई जा रही है। कोई ट्रेन में सारी बुकिंग्ज फूल हो गयी है, बहोत सारी वेटिंग स्थिति चल रही है और आरक्षण कन्फर्म होने की कोई गुंजाइश भी नही तब रेल प्रशासन की ने एक अलग से नई योजना बनाई, क्लोन याने हूबहू उसी मार्ग पर दूसरी ट्रेन चलाने की।
यहाँपर हम आपको सूरत – छपरा – सूरत तापी गंगा एक्सप्रेस के क्लोन ट्रेन की बात बता रहे है। रेग्युलर तापी गंगा एक्सप्रेस बेहद लोकप्रिय और बारों मास फूल चलनेवाली ट्रेन है। सप्ताह में 5 दिन सोम, बुध, गुरु, शुक्र और रविवार को सूरत से छपरा के लिए चलती है और वापसी में छपरा से मंगल, बुध, शुक्र, शनि और रविवार को सूरत के लिए चलती है।
यह क्लोन एक्सप्रेस सोमवार को सूरत से निकलेगी और मंगलवार को छपरा पोहोचेगी फिर बुधवार को वापिस सूरत के लिए छपरा से निकलेगी और गुरुवार को सूरत पोहोंचेगी। याने सप्ताह में केवल एक दिन, दोनों ओरसे। सूरत छपरा सूरत क्लोन एक्सप्रेस में 18 डिब्बे रहेंगे, जिसमे 2 जनरेटर कार, 4 स्लिपर और 12 वातानुकूलित थ्री टियर कोच रहेंगे। यह गाड़ी इसके नियमित स्टापेजेस से काफी कम जगहोंपर रुकने वाली है। सूरत से चलने के बाद भुसावल, इटारसी, जबलपुर, प्रयागराज छिंवकी, वाराणसी, शाहगंज से सीधी छपरा रुकेगी।
मित्रों, यह क्लोन गाड़ी चलवाने का कंसेंप्ट प्रयोगात्मक है, यदि यात्रिओंमें इसे पसंद किया जाता है तो आरक्षण की प्रतीक्षा सूची को देख कर रेल प्रशासन इसके फेरोंको और भी बढ़ा सकती है। वैसे बांद्रा टर्मिनस अमृतसर बांद्रा टर्मिनस पश्चिम एक्सप्रेस की भी क्लोन की घोषणा पश्चिम रेलवे द्वारा की गई है। आप दोनोंही परीपत्रक देख लीजिए। योजना बढ़िया है, यात्रिओंके लिए काफी सुविधाजनक है।


की क्लोन ट्रेन