02810/02809 हावडा मुम्बई हावडा मेल और 02833 हावडा अहमदाबाद हावडा एक्सप्रेस यह दोनों गाड़ियाँ, पश्चिम बंगाल राज्य शासन के अनुरोध पर बीते कई दिनोंसे साप्ताहिक याने सप्ताह में केवल एक दिन चलाई जा रही थी। चूँकि दिनांक 12 सितंबर से पश्चिम बंगाल शासन ने अपने लॉक डाउन की व्यवस्था में बदलाव किया है अतः रेल गाड़ियोंको भी चलवाने की सहुलियित दी गयी है।
नई व्यवस्था के बाद यह दोनों स्पेशल गाड़ियाँ निम्नलिखित शेड्यूल से चलेगी। दोनों गाड़ियाँ साप्ताहिक की जगह त्रैसाप्ताहिक याने सप्ताह में 3 दिन दोनों ओरसे चलाई जाएगी। फेरोंके दिनोंके लिए परीपत्रक देख ले।
