06527/06527 यह नए गाड़ी क्रमांक के साथ अब कर्नाटक एक्सप्रेस चलेगी, यह बात और है की अब भी इसका सुपर एक्सप्रेस का स्टेटस बरकरार रखा गया है, लेकिन जब यह गाड़ी 12627/12628 हुवा करती थी तब के 600 किलोमीटर के रिस्ट्रिक्शन्स याने बन्धन अब नही है। अब आप इस कर्णाटक स्पेशल में कम अंतर की रेल यात्रा भी अपना टिकट आरक्षित करवा कर कर सकते हो।
गाड़ी के समयोंमे भी थोड़ा हेरफेर हुवा है, ज्यादा नही 10-20 मिनटों का लेकिन बदला है तो नोट करना जरूरी है, तो कर लीजिएगा।
