01055 लोकमान्य तिलक टर्मिनस से दिनांक 18 सितंबर से हर सोमवार बुधवार, शुक्रवार और रविवार को गोरखपुर के लिए रवाना होगी और वापसी में 01056 गोरखपुर से 20 सितंबर से हर बुधवार, शुक्रवार, रविवार और मंगलवार को लोकमान्य तिलक टर्मिनस के लिए रवाना होगी। यह गाड़ी अपने नियमित गाड़ी क्रमांक 11055/11056 के समयसारणी और स्टापेजेस के अनुसार चलाई जाएगी।
01059 लोकमान्य तिलक टर्मिनस से दिनांक 17 सितंबर से हर मंगलवार, गुरुवार, शनिवार को छपरा के लिए रवाना होगी और वापसी में 01060 छपरा से 19 सितंबर से हर गुरुवार, शनिवार, सोमवार को लोकमान्य तिलक टर्मिनस के लिए रवाना होगी। यह गाड़ी अपने नियमित गाड़ी क्रमांक 11059/11060 के समयसारणी और स्टापेजेस के अनुसार चलाई जाएगी।
दोनोंही गाड़ियाँ शुरू होने से आजमगढ़, मऊ के यात्रिओंकी कई दिनोंकी माँग पूरी हो रही है।
