12323/24 हावडा आनंदविहार हावडा सुपरफास्ट द्विसाप्ताहिक एक्सप्रेस को रेल बोर्ड से मंजूरी मिल चुकी है। ऐसा कहा जा रहा है, अक्टूबर के पहले सप्ताह से ही हावडा बाड़मेर सेवा शुरू हो सकती है।
संक्रमण काल की वजह से रेल प्रशासन कुछ ही गाड़ियाँ वह भी स्पेशल्स की तर्ज पर चला रहा है। ऐसे में हावडा से सुदूर राजस्थान के बाड़मेर से जोड़नेवाली गाड़ी की कई वर्षों की मांग इस तरह पूरी होते देख राजस्थान के लोग काफी आनंदित है।
एक संक्षिप्त समयसारणी के जरिए हावडा – बाड़मेर के बीच गाड़ी किस तरह चलेगी यह रेल बोर्ड का परीपत्रक दिखा रहा है। इसमें बताया जा रहा है, हावडा से गाड़ी आनंदविहार की जगह अब दिल्ली जंक्शन स्टेशन होते हुए रेवाड़ी, सादुलपुर, चुरू, रतनगढ़, लाडनूं, जोधपुर, समदड़ी स्टेशनोंके स्टापेजेस लेती हुई बाड़मेर पोहोंचेगी।
