मित्रों, कल हमने आपको 20 जोड़ी क्लोन गाड़ियोंकी सूची से अवगत कराया था, साथ ही इन क्लोन गाड़ियोंकी परिभाषा भी समझाई थी।
आज हमारे पास दक्षिण पश्चिम रेलवे की 3 जोड़ी साप्ताहिक क्लोन गाड़ियोंकी समयसारणी उपलब्ध हुयी है, जिसे आपसे सांझा कर रहे है। यह गाड़ियाँ है,
1: 06509/06510 क्रांतिवीर सांगोल्ला रायन्ना बेंगालुरु सेंट्रल दानापुर क्रांतिवीर सांगोल्ला रायन्ना बेंगालुरु सेंट्रल क्लोन साप्ताहिक स्पेशल वाया चेन्नई, विजयवाड़ा, वारंगल, बल्हारशाह, नागपुर, इटारसी, जबलपुर, प्रयागराज छिंवकी, पण्डित दीनदयाल उपाध्याय जं


2: 07379/07380 वास्को दा गामा हज़रत निजामुद्दीन वास्को दा गामा साप्ताहिक क्लोन स्पेशल वाया मडगांव, मिरज, पुणे, मनमाड़, भुसावल

3: 06523/06524 यशवंतपुर हज़रत निजामुद्दीन यशवंतपुर साप्ताहिक क्लोन स्पेशल वाया हुब्बाल्ली, मिरज, मनमाड़, भुसावल


एक जोड़ी साप्ताहिक गाड़ी दक्षिण मध्य रेल की भी है, 02787/02788 सिकन्दराबाद दानापुर सिकन्दराबाद क्लोन स्पेशल। हालांकि इसकी समयसारणी अभी नही मिली है, लेकिन इसका परीपत्रक जारी किया गया है।


यात्रिओंके लिए एक आवश्यक सूचना है, यज्ञपि यह गाड़ियाँ घोषित की गई है, मगर एक बात समझ ले की यह सारी गाड़ियाँ क्लोन गाड़ियाँ है। यदि इनकी मुख्य स्पेशल गाड़ी में यात्रिओंकी प्रतीक्षा सूची लग जाती है, तो ही यह गाड़ियाँ चलाई जाएगी ऐसा दक्षिण मध्य रेल का परीपत्रक सूचित करता है। इसमें केवल प्रतीक्षा सूची धारक यात्री ही सम्मिलित किए जाएंगे।
दूसरी तरफ रेल बोर्ड का परीपत्रक यह कहता है सभी क्लोन गाड़ियोंमे ARP यानी एडवांस रिजर्वेशन पीरियड 10 दिन का रहेगा। किराया दर हमसफ़र गाड़ियोंके किराया तालिका के बराबर रहेगा।
अब यहाँपर बोर्ड और झोन की क्लोन ट्रेन की बुकिंग पर कॉन्ट्रवर्सी याने विवादास्पद स्थिति मालूम पड़ती है। बोर्ड कहता है अग्रिम आरक्षण की अवधि 10 दिन की है, याने हमसफ़र के किराए अनुसार आप इन गाड़ियोंमे अग्रिम आरक्षण कर सकते है। तो, द.म. रेल के परीपत्रक अनुसार जब मुख्य गाड़ी में प्रतीक्षा सूची लग जाएगी और वह कन्फर्म नही होगी तो प्रतिक्षासूची धारी यात्रिओंको गाड़ी छूटने के 4 घंटे पूर्व इस क्लोन गाड़ी ने कन्फर्म आसन क्रमांक दिए जाएंगे और सूचित किया जाएगा।
अब हकीकत तो जब यह गाड़ियाँ चल पड़ेगी या और विस्तृत परिपत्र आएगा तो ही समझ आएगी। वैसे हम तो तैयार है, ही आपके खातिर। कोई भी सूचना मिले तो आप तक जरूर पोहोचाएँगे।