पूर्व मध्य रेलवे ने 3 जोड़ी रोजाना चलनेवाली और 2 जोड़ी साप्ताहिक गाड़ियोंकी घोषणा की है, उनके विस्तृत टाइमटेबल यहाँपर दे रहे है। इस सभी गाड़ियोंमे 12 वातानुकूलित थ्री टायर, 4 स्लिपर और दो जनरेटर कार लगे होंगे। ऐसा कहा जा रहा है, गाड़ियोंका आरक्षण 19 सितंबर से खोला जाएगा।
1: 02563/02564 सहरसा नई दिल्ली डेली क्लोन स्पेशल

2: 02569/02570 दरभंगा नई दिल्ली दरभंगा डेली क्लोन स्पेशल


3: 02573/02574 मुजफ्फरपुर आनंदविहार मुजफ्फरपुर साप्ताहिक क्लोन स्पेशल

4: 03391/03392 राजगीर नई दिल्ली राजगीर डेली क्लोन स्पेशल

5: 03293 राजेन्द्रनगर नई दिल्ली डेली क्लोन स्पेशल, राजेन्द्रनगर से 21 सितंबर से हर रविवर दोपहर 16:25 को निकल कर दूसरे दिन सुबह याने सोमवार नई दिल्ली को 5:30 को पोहोचेगी। वापसी में 03294 नई दिल्ली से सोमवार को दोपहर 13:30 को निकल कर राजेन्द्रनगर को मंगलवार सुबह 4:30 को पोहोचएगी।
यह गाड़ी रास्ते मे दोनों दिशा की यात्राओंमें पटना, पण्डित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन और कानपुर स्टेशनोंपर रुकेगी।
यज्ञपि यह समयसारणी हम आपको दे रहे है, फिर भी यह गाड़ियाँ स्पेशल क्लोन गाड़ियाँ है। इन गाड़ियोंकी बुकिंग्ज, स्टापेजेस और समय के बारे में रेलवे की हेल्पलाइन 139 से सम्पर्क कर जानकारी लीजिए और फिर अपनी यात्रा का नियोजन