हाल ही में रेलवे ने 20 क्लोन गाड़ियाँ चलाने की घोषणा की, जिनकी रिजर्वेशन टिकट बुकिंग्ज दिनांक 19 सितंबर याने कल से शुरू हो गयी।
एक तरफ रेल प्रशासन कहती है, यह क्लोन ट्रेन्स है। मुख्य गाड़ियोंकी वेटिंग लिस्ट क्लियर की जाएगी, लेकिन यहाँ तो छपरा – सूरत एक्सप्रेस के यह हाल है, मुख्य गाड़ी तापी गंगा एक्सप्रेस में बेतहाशा वेटिंग लिस्ट है साथ ही क्लोन गाड़ियोंमे अलग वेटिंग लिस्ट लग गयी है। गौरतलब यह है, बेचारे आम यात्री ने ही गलत सोच लिया की क्लोन ट्रेन याने मुख्य गाड़ी की वेटिंग लिस्ट उसकी क्लोन गाड़ी में कन्फर्म की जाएगी। हालांकि दक्षिण मध्य रेलवे ने उनकी सिकन्दराबाद दानापुर एक्सप्रेस के क्लोन के परीपत्रक में इस प्रक़ार की घोषणा भी की थी।

लेकिन यह नजरिया सिर्फ दक्षिण मध्य रेल के परीपत्रक में ही दिखाई दिया, न तो रेल बोर्ड ने ऐसा कोई आश्वासन वेटिंग लिस्ट के यात्रिओंको दिया था और न ही किसी अन्य क्षेत्रीय रेल ने और अब जब बुकिंग्ज शुरू हो गयी है तो दक्षिण रेलवे की हमसफ़र क्लोन की भी टिकट बुकिंग अलग से ही हो रही है।
रेल यात्री और प्रतीक्षा सूची वाले यात्रिओं सुन लीजिए और समझ भी लीजिए, आप को किसी मुगालते मे रहने की जरूरत नही है, क्लोन यह सिर्फ उनके स्टेशनोंके नाम और मार्ग के लिए ही क्लोन है, बाकी न तो उसके किराए और न ही स्टापेजेस किसी मायने में क्लोन है। यह तो रेलवे द्वारा चलाई गई अतिरिक्त गाड़ी ही है अब आप उसे अपनी सुविधा समझे या रेलवे की कमाई का और एक तरीका।