पश्चिम मध्य रेलवे के रीवा, सतना की लोकप्रिय गाड़ी रीवा आनंदविहार रीवा एक्सप्रेस दिनांक 25/26 से शुरू की जा रही है। संक्रमण काल मे सारी गाड़ियाँ बन्द किए जाने के बाद रेल प्रशासन ने धीरे धीरे यात्रिओंकी माँगोंपर गाड़ियाँ शुरू की है। रीवा और सतना के यात्रिओंमें दिल्ली की ओवरनाइट कनेक्टिविटी देने वाली यह गाड़ी खासी लोकप्रिय है। इस स्पेशल श्रेणी की कैटेगरी में अग्रिम आरक्षण लेकर ही यात्रा की जा सकती है। यात्रिओंसे रेल प्रशासन का निवेदन है, केवल कन्फर्म और RAC आरक्षण टिकट धारी यात्री ही इन विशेष (स्पेशल) गाड़ियोंमे यात्रा कर सकते है। प्रतिक्षासूची या द्वितीय श्रेणीके यात्रीयोंको को रेल यात्रा करने की अनुमति नही है।


