02827 खुर्दा रोड से 27 तारीख से, हर रविवार को रात 20:40 को निकल, सूरत को तीसरे दिन यानी मंगलवार को प्रातःकाल 3:20 को पोहोचेगी। वापसी में 02828 सूरत से दिनांक 29 से हर मंगलवार को सुबह 8:30 को निकल दूसरे दिन यानी बुधवार को दोपहर 15:30 को खुर्दा रोड पहुंचेगी।
स्टापेजेस : भुबनेश्वर, ढेनकनाल, तालचेर रोड, अनुगुल, सम्बलपुर, बरगढ़ रोड, बालंगिर, टीटीलागढ़, कांताबांजी, रायपुर, दुर्ग, गोंदिया, नागपुर, भुसावल, जलगाँव स्टेशनोंपर रुकेगी।
डिब्बा संरचना : वातानुकूलित 2 टियर 1, वातानुकूलित 3 टियर 4, स्लिपर 10, जनरल सिटिंग 5, एसएलआर 2 कुल 22 डिब्बे
यह गाड़ी पूर्णतयः आरक्षित रहेगी, केवल कन्फर्म्ड टिकटधारी यात्री ही यात्रा कर सकते है।
