यह खुशखबर आई है उत्तर पूर्व रेलवे की ओरसे, जब गाड़ियोंका अकाल हो और गाड़ियाँ शुरू की जाने की खबर मिले तो जाहिर है, उसे खुशखबर ही कहना चाहिए। चलिए देखते है, कौनसी गाड़ियाँ शुरू होने जा रही है।
1: 05063/64 गोरखपुर लोकमान्य तिलक टर्मिनस गोरखपुर साप्ताहिक स्पेशल
2: 05064/66 गोरखपुर पनवेल गोरखपुर सप्ताह में 4 दिन चलनेवाली स्पेशल
3: 05067/68 गोरखपुर बांद्रा टर्मिनस गोरखपुर साप्ताहिक स्पेशल
4: 02226/25 दिल्ली आझमगढ़ दिल्ली कैफियत डेली स्पेशल
यह चार जोड़ी गाड़ियाँ उत्तर पूर्व रेलवे को चलाने के लिए बोर्ड की मंजूरी मिल गयी है, और जल्द ही यह गाड़ियाँ यात्रिओंकी सेवा में हाजिर हो जाएगी। आप परीपत्रक देख लीजिए। हाँ, इनके शेड्यूल्स के लिए इनके नम्बरोंके आगे 0 की जगह 1 लगाएंगे तो आपको इनके पुराने गाड़ी क्रमांक मिल जाएंगे और शेड्यूल याने दिन, समयसारणी, स्टापेजेस, डिब्बा संरचना सारे मिल जाएंगे।
