पूर्णतया रद्द :
1: 02053/54 हरिद्वार अमृतसर हरिद्वार जनशताब्दी एक्सप्रेस 25/9 और 26/9 को रद्द रहेगी।
2: 02425/26 नई दिल्ली जम्मूतवी नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस 24/9 से 26/9 तक रद्द रहेगी।
अंशतः रद्द (short terminated/ short originated)
1: 02903 मुम्बई सेंट्रल अमृतसर गोल्डन टेम्पल मेल 24 तारीख को अम्बाला कैंट में समाप्त कर दी जाएगी, अम्बाला कैंट – अमृतसर के बीच रद्द रहेगी।
2: 02904 अमृतसर मुम्बई सेंट्रल गोल्डन टेम्पल मेल दिनांक 25 से लेकर 27 तक अम्बाला कैंट से मुम्बई की ओर रवाना की जाएगी। अमृतसर – अम्बाला के बीच रद्द रहेगी।
3: 02407 न्यू जलपाईगुड़ी अमृतसर कर्मभूमि एक्सप्रेस जो दिनांक 23 को न्यू जलपाईगुड़ी से चलेगी, अम्बाला कैंट में समाप्त कर दी जाएगी, अम्बाला कैंट – अमृतसर के बीच रद्द रहेगी।
4: 02408 अमृतसर न्यू जलपाईगुड़ी कर्मभूमि एक्सप्रेस दिनांक 25 को अम्बाला कैंट से न्यू जलपाईगुड़ी की ओर रवाना की जाएगी। अमृतसर – अम्बाला के बीच रद्द रहेगी।
5: 02925 बांद्रा टर्मिनस अमृतसर पश्चिम एक्सप्रेस जो 24 और 25 को बांद्रा से चलेगी, अम्बाला कैंट को समाप्त कर दी जाएगी, अम्बाला से अमृतसर के बीच रद्द रहेगी।
6: 02926 अमृतसर बांद्रा टर्मिनस पश्चिम एक्सप्रेस दिनांक 25 और 26 को अमृतसर की जगह अम्बाला कैंट से रवाना की जाएगी।
7: 02715 हुजूर साहिब नान्देड अमृतसर सचखण्ड एक्सप्रेस जो दिनांक 24 और 25 को नान्देड से रवाना होनेवाली गाड़ियाँ नई दिल्ली में समाप्त कर दी जाएगी, आगे अमृतसर नही जाएगी।
8: 02716 अमृतसर नान्देड सचखण्ड एक्सप्रेस दिनांक 25 और 26 को बजाय अमृतसर के, नई दिल्ली से रवाना की जाएगी।
9: 04673 और 04649 जयनगर अमृतसर शाहिद / सरयू यमुना एक्सप्रेस जो की 24 और 25 को जयनगर से रवाना होगी, अम्बाला में समाप्त कर दी जाएगी।
10: 04650 और 04674 सरयू यमुना / शाहिद एक्सप्रेस दिनांक 25 और 26 को बजाय अमृतसर के अम्बाला कैंट से रवाना की जाएगी।
11: 03307 धनबाद फ़िरोजपुर गंगा सतलज एक्सप्रेस जो दिनांक 24 को धनबाद से चलनेवाली है, अम्बाला कैट में समाप्त कर दी जाएगी।
12: 03308 फ़िरोजपुर धनबाद गंगा सतलज एक्सप्रेस दिनांक 24, 25 और 26 को अम्बाला कैंट से ही धनबाद के लिए रवाना की जाएगी।
13: 05933 डिब्रूगढ़ अमृतसर एक्सप्रेस जो दिनांक 22 को डिब्रूगढ़ से निकली, अम्बाला में समाप्त कर दी जाएगी।
14: 05934 अमृतसर डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस दिनांक 25 को अम्बाला कैंट से डिब्रूगढ़ के लिए रवाना होगी।
15: 04653 न्यू जलपाईगुड़ी अमृतसर कर्मभूमि एक्सप्रेस जो दिनांक 25 को न्यू जलपाईगुड़ी से रवाना होगी, सहारनपुर में समाप्त कर दी जाएगी।
16: 04651 जयनगर अमृतसर हमसफ़र एक्सप्रेस जो दिनांक 25 को जयनगर से चलेगी, दिल्ली जंक्शन पर समाप्त कर दी जाएगी।
17: 04652 अमृतसर जयनगर हमसफ़र एक्सप्रेस दिनांक 27 को दिल्ली जंक्शन से जयनगर के लिए रवाना की जाएगी।
18: 02358 अमृतसर कोलकाता एक्सप्रेस दिनांक 24 को अम्बाला कैंट से रवाना होनेवाली है।
मार्ग परिवर्तन
05909/05910 डिब्रूगढ़ लालगढ डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस दिनांक 24 और 25 को रोहतक, भिवानी, हिसार, हनुमानगढ़ होकर चलेगी। यात्रीगण इस गाडीसे यात्रा करनेसे पहले रेलवे की हेल्पलाइन 139 से सम्पर्क कर मार्ग की जानकारी ले लीजिएगा।
9 पार्सल स्पेशल गाड़ियाँ भी शार्ट टर्मिनेट / ओरिजीनेट की जा रही है, जिसकी जानकारी निम्नलिखित परीपत्रक में है।
