अब तक यह हो रहा था की तमाम नियमित पुरी स्टेशन तक जानेवाली गाड़ियाँ, स्पेशल बनते ही खुर्दा रोड या भुबनेश्वर स्टेशन पर ही टर्मिनेट की जा रही थी। इसकी वजह शायद राज्य शासन के निर्देश हो या रेल प्रशासन की कोई परेशानी, लेकिन अब 1 अक्तूबर से जो भी नियमित गाड़ियाँ पुरी स्टेशन तक जा रही थी, स्पेशल श्रेणी में भी पुरी स्टेशन तक जाने वाली है।
ईस्ट कॉस्ट रेलवे ने इस हेतु परीपत्रक जारी किया है, यात्रीगण उसे समझ ले, साथ ही ओडिशा में कुछ स्टापेजेस रद्द किए गए थे वह भी खोल दिए गए है।

