आंध्रप्रदेश राज्य शासन ने रेलवे से गुज़ारिश की है की वह अपनी निम्नलिखित गाड़ियोंके स्टापेजेस को रीस्टोअर याने पुनर्स्थापित कर दे, ताकि मार्ग के यात्रिओंको रेल गाड़ियोंकी व्यवस्था मिल सके। यह सभी स्पेशल गाड़ियोंके स्टापेजेस आंध्र शासन ने ही रद्द करवाए थे। अब यह सारी स्पेशल गाड़ियाँ, अपने नियमित क्रमांक से चलनेवाली गाड़ियोंके भांति स्टापेजेस लेंगी। कृपया निम्नलिखित परीपत्रक देख ले।

