संक्रमण काल मे सभी रेलवे स्टेशनोंपर यात्रिओंकी आवाजाही पर बन्धन लगाए गए है। सर्वप्रथम यह बात नोट कर लेवे, किसी भी गैर यात्री व्यक्ति को रेलवे प्लेटफॉर्म्स पर आने की सख्त मनाही है। बिना आरक्षण के रेल गाड़ियोंमे चढ़ने की, रेल यात्रा करने की अनुमति नही होने के कारण सभी रेलवे स्टेशनोंपर, रेलवे परिसर में बिना किसी परमिट, या आरक्षित टिकट लिए बगैर आ जा नही सकता।
इसमें और भी एक ट्विस्ट है, यदि आप किसी बड़े जंक्शन पर हो, जिसकी रेलवे स्टेशनोंपर दोनों दिशाओंसे आने जाने की सुविधा है, जैसे की भुसावल में उत्तर दिशा बस स्टैंड और दक्षिण दिशा, रेलवे ग्राउण्ड ऐसे दो दो एंट्री पॉइंट है वहाँपर किसी एक ही दिशा से आवागमन की व्यवस्था की गई है और दूसरी दिशा सम्पूर्णतयः यात्रिओंके लिए बन्द है। ऐसी अवस्था मे ज्यादा उम्र के वृद्ध यात्रियों, दिव्यांग यात्रियों या ज्यादा लगेज, सामान लेकर चलनेवाले यात्रिओंको बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।
भुसावल स्टेशन की उत्तरी दिशा से यात्री आवागमन पुर्णतयः बन्द है, केवल बस स्टैंड वाले मुख्य गेट से, यात्रिओंकी सुरक्षा जांच के बाद ही एंट्री और एग्जिट की जा सकती है। वहीं पुणे स्टेशन पर यात्रिओंको प्लेटफार्म नम्बर 6 की दिशा याने ताडीवाला रोड एग्जिट से ही बाहर निकाला जाता है तो एण्ट्री हेतु पुणे स्टेशन के मैन गेट, प्लेटफार्म नम्बर 1 वाली साइड से ही एण्ट्री शुरू है।
यात्रिओंसे निवेदन है, आप रेल यात्रा कर रहे है तो स्टेशन के कौनसे दिशा, गेट से एण्ट्री याने आगमन और एग्जिट याने निकास व्यवस्था शुरू है इन बातोंकी यथायोग्य जानकारी ले लीजिएगा। नही तो व्यर्थ ही लम्बी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। क्योंकि भुसावल में रेलवे स्टेशन के उत्तरी दिशा एन्ट्रीसे, दक्षिण दिशा की एण्ट्री पॉइंट सड़क मार्ग से जाना पड़े तो 2 किलोमीटर का चक्कर लगाना होगा। यही अवस्था कई बड़े स्टेशनोंपर भी होगी।