यूँ तो रेल प्रशासन ने अपने सारे खिलाड़ियोंको मैदानमें याने रेलगाड़ियोंको पटरियोंपर उतारने का मन बना लिया है, और उसी सिलसिलेमें एक एक ज़ोन अपनी सम्भावित गाड़ियोंकी लिस्ट ज़ाहिर करते जा रहे है। आज हमारे पास पूर्व रेलवे की लिस्ट है। यात्रीगण यह बात अवश्य ध्यान में रखे, यह लिस्ट उन नियमित गाड़ियोंकी है, जिसमे से बहुतांश गाड़ियाँ स्पेशल एवं आरक्षित आसन व्यवस्थाओंके साथ शुरू की जानी है। यह भी सम्भव है की नियमित गाड़ियों के स्टापेजेस और समयोंमे परिवर्तन किया जाए, अतः गाड़ियाँ शुरू किए जाने के बाद रेलवे हेल्पलाइन 139 से सम्पर्क कर के ही अपनी रेल यात्रा सुनिश्चित करें।
