यूँ तो हमने आपको पश्चिम रेलवे की ओरसे जारी की गई सम्भावित गाड़ियोंकी लिस्ट पहले ही दे दी थी। इस लिस्ट में पश्चिम रेलवे की 19 और इतर रेलवे की 5 ऐसी गाड़ियाँ है, जो पश्चिम रेलवे के मार्ग पर सेवाएं देने वाली है। कुल मिलाकर यह परीपत्रक पश्चिम रेलवे पर चलनेवाली सभी त्योंहार विशेष गाड़ियोंके डिटेल्स दे रहा है। आशा करते है, परीपत्रक को समझने में तकलीफ नही होगी।

