Uncategorised

अब मध्य रेल की बारी, बहुप्रतीक्षित गाड़ियाँ चलने वाली है।

जी, जी। मध्य रेलवे भी अपनी गाड़ियोंकी फ्लीट पटरियोंपर दौड़ाने तैयार है। लीजिए 5 जोड़ी प्रतिदिन गाड़ियोंके साथ शुरवात होने जा रही है। यह सभी गाड़ियाँ 9/10 अक्तूबर से स्पेशल श्रेणी में, केवल आरक्षित आसन व्यवस्था के शुरू की जा रही है। स्टापेजेस और शेड्यूल नियमित गाड़ियोंके जैसे ही रहेंगे मात्र ताजा सूचनाओंके लिए रेलवे हेल्पलाइन 139 से जानकारी लेकर ही अपनी यात्रा का नियोजन करे।

02289/02290 मुम्बई नागपुर दुरन्तो स्पेशल, इगतपुरी में नही रुकेगी, केवल भुसावल ही ठहराव जारी रहेगा।

02123/02124 मुम्बई पुणे मुम्बई डेक्कन क्वीन स्पेशल

02015/02016 मुम्बई पुणे मुम्बई स्पेशल

02105/02106 मुम्बई गोंदिया मुम्बई विदर्भ स्पेशल, इगतपुरी में नही रुकेगी, बाकी स्टापेजेस याथवत रहने की संभावना है।

02115/02116 मुम्बई सोलापुर मुम्बई सिध्देश्वर स्पेशल, यह गाड़ी कर्जत, खंडाला, लोनावला, भिगवण, और मोहोळ स्थानकों पर नही रुकेगी, बाकी स्टापेजेस याथवत रहने की संभावना है।

मध्य रेल का परीपत्रक आपके लिए यहां दे रहे है।

2 thoughts on “अब मध्य रेल की बारी, बहुप्रतीक्षित गाड़ियाँ चलने वाली है।”

Leave a comment