पूर्व तटीय रेलवे के परीपत्रक में यह दिखता है, निम्नलिखित गाड़ियाँ 15 अक्टूबर से लेकर 30 नवम्बर की अवधि के बीच, उत्सव स्पेशल के तौर पर अस्थायी चलाई जाएगी। यह सभी गाड़ियाँ आरक्षित आसन व्यवस्थाओंके के साथ चलेगी।
इन गाड़ियोंमे 02879/80 भुबनेश्वर लोकमान्य तिलक टर्मिनस भुबनेश्वर द्विसाप्ताहिक, 02827/28 पूरी सूरत पूरी साप्ताहिक स्पेशल वाया भुसावल, रायपुर, 02847/48 विसाखापट्टनम लोकमान्य तिलक टर्मिनस विसाखापट्टनम साप्ताहिक स्पेशल वाया भुसावल, नागपुर, 08501/02 विसाखापट्टनम गांधीधाम विसाखापट्टनम साप्ताहिक स्पेशल वाया भुसावल, वर्धा, बल्हारशाह, वरंगल, 02520/02519 कामाख्या लोकमान्य तिलक टर्मिनस कामाख्या साप्ताहिक वातानुकूलित स्पेशल यह गाड़ियाँ मध्य रेलवे से गुजरने वाली है।
यात्रिओंसे निवेदन है, परीपत्रक को समझकर अपनी रेल यात्रा का नियोजन करे।



