मित्रों, गाड़ियाँ तो लगभग इतनी शुरू हो गयी है, की आपको कहीं भी जाना हो तो रेलगाड़ियाँ उपलब्ध हो गयी है। आज हम आपके लिए ले आए है, पश्चिम रेलवे की विन्टर स्पेशल गाड़ियोंकी सारी डिटेल्स। जो गाड़ियाँ अपने नियमित शेड्यूल पर चलाई जाएगी उनका नियमित क्रमांक दिया गया है और जिनका शेड्यूल बदला गया है, उनका शेड्यूल याने समयसारणी अलग से दी गयी है।
1: 09271/09271 बांद्रा पटना बांद्रा साप्ताहिक स्पेशल

2: 02913/02914 बांद्रा सहरसा बांद्रा साप्ताहिक हमसफर स्पेशल

3: 02931/02932 बांद्रा जैसलमेर बांद्रा साप्ताहिक स्पेशल
4: 09027/09028 बांद्रा जम्मूतवी बांद्रा साप्ताहिक स्पेशल

5: 09017/09018 बांद्रा हरिद्वार बांद्रा साप्ताहिक स्पेशल
6: 09424/09423 गांधीधाम तिरुनेलवेली गांधीधाम साप्ताहिक स्पेशल

7: 09313/09314 इन्दौर राजेन्द्रनगर इन्दौर द्विसाप्ताहिक स्पेशल सुलतानपुर होकर
8: 09321/09322 इन्दौर राजेन्द्रनगर इन्दौर साप्ताहिक स्पेशल फैज़ाबाद होकर

9: 02905/02906 ओखा हावडा ओखा साप्ताहिक स्पेशल, यह गाड़ी की समयोंमे परिवर्तन किया गया है अतः इसकी समयसारणी प्रस्तुत है।


10: 09205/09206 पोरबंदर हावडा पोरबंदर द्विसाप्ताहिक स्पेशल, यह गाड़ी नियमित गाडीसे अलग समयोपर चल रही है अतः समयसारणी प्रस्तुत है।



11: 09057/09058 उधना बनारस (मंडुआडीह) उधना साप्ताहिक स्पेशल

12: 09031/09032 बांद्रा बरौनी बांद्रा साप्ताहिक स्पेशल। यह नई गाड़ी है, इसका मार्ग उधना, भुसावल, जबलपुर, प्रयागराज छिंवकी, पण्डित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, पाटलिपुत्र, हाजीपुर होकर चलेगी।


13: 09451/09452 गांधीधाम भागलपुर गांधीधाम साप्ताहिक स्पेशल, यह भी नई गाड़ी है। यह गाड़ी अहमदाबाद, घेरातपुर, नडियाद, गोधरा, रतलाम, कोटा, भरतपुर, मथुरा, कासगंज, कानपुर, लखनऊ, गोण्डा, गोरखपुर, नरकटियागंज, सगौली, मुझफरपुर, बरौनी, बेगूसराय, रतनपुर, सुल्तानगंज होकर चलेगी।


14: 09019/09020 उधना छपरा उधना साप्ताहिक स्पेशल, यह भी नई गाड़ी है, नए समयसारणी के साथ चल रही है। इसका मार्ग भुसावल, जबलपुर, प्रयागराज छिंवकी, वाराणसी, बलिया होकर रहेगा।

अन्य क्षेत्रीय रेलवे की 5 जोड़ी गाड़ियाँ है जो कि विन्टर स्पेशल के तहत चलेगी।
1: 05635/36 ओखा गौहाटी ओखा साप्ताहिक स्पेशल
2: 02655/56 अहमदाबाद चेन्नई अहमदाबाद नवजीवन प्रतिदिन
3: 02472/71 श्री माता वैष्णो देवी कटरा बांद्रा टर्मिनस श्री माता वैष्णो देवी कटरा सप्ताह में 4 दिन
4: 02476/75 श्री माता वैष्णो देवी कटरा हापा श्री माता वैष्णो देवी कटरा साप्ताहिक स्पेशल
5: 02478/77 श्री माता वैष्णो देवी कटरा जम्मूतवी श्री माता वैष्णो देवी कटरा साप्ताहिक स्पेशल
