1: 02785 काचेगुड़ा मैसुरु 20/10 से 29/11 तक प्रतिदिन चलेगी, वापसीमे 02786 मैसूरु काचेगुड़ा 21/10 से 30/11 तक प्रतिदिन चलेगी।
2: 02720 हैदराबाद जयपुर 21/10 से 25/11 तक हर सोमवार और बुधवार को चलेगी, वापसीमे 02719 जयपुर हैदराबाद 23/10 से 27/11 तक हर बुधवार और शुक्रवार को चलेगी। यह उत्सव स्पेशल, नियमित गाड़ी 12720/12719 के मार्ग, समयसारणी एवं स्टापेजेस के अनुसार चलेगी।
3: 07005 हैदराबाद रक्सौल 22/10 से 26/11 हर गुरुवार को चलेगी और वापसीमे 07006 रक्सौल हैदराबाद 25/10 से 29/11 तक हर रविवार को चलेगी। यह उत्सव स्पेशल, नियमित गाड़ी 17005/17006 के मार्ग, समयसारणी एवं स्टापेजेस के अनुसार चलेगी।
4: 07610 पूर्णा पटना 23/10 से 27/11 तक हर शुक्रवार को चलेगी और वापसी में 07609 पटना पूर्णा 25/10 से 29/11 हर रविवार को चलेगी। यह उत्सव स्पेशल, नियमित गाड़ी 17610/17609 के मार्ग, समयसारणी एवं स्टापेजेस के अनुसार चलेगी।
यात्रीगण कृपया यह बात अवश्य ध्यान रखे, यह तीनों जोड़ी गाड़ियाँ ‘उत्सव विशेष‘ गाड़ियाँ है। इनका किराया द्वितीय श्रेणी सिटिंग में 10% और इतर श्रेणी में 30% ज्यादा हो सकता है। यात्रिओंकी मांग ज्यादा होनेपर किराया प्रीमियम रेट में भी बदल सकता है।
कृपया निम्नलिखित परीपत्रक देख लीजिए।


