
मुम्बई की सारी उपनगरीय गाड़ियाँ महिलाओं के यात्रा करने हेतु खुली।
मुम्बई के मध्य रेल एवं पश्चिम रेल की सारी उपनगरीय गाड़ियोंमे महिलाएं दिनांक 17 अक्तूबर से, सुबह 11 बजे से लेकर दोपहर के 3 बजे तक और शाम 7 बजे से रात की आखरी गाड़ी तक यात्रा कर सकती है। उपरोक्त अवधी में किसी भी महिला को उपनगरीय गाड़ियोंमे यात्रा करने के लिए QR कोड की जरूरत नही है, केवल उपर्युक्त टिकट होना काफी रहेगा।
महाराष्ट्र राज्य प्रशासन ने रेल विभाग को इस प्रकार के निर्देश जारी किए है। परीपत्रक साथ मे जोड़ा गया है।
