रद्द की गई गाड़ियाँ
1: 01030 कोल्हापुर मुम्बई छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस कोयना स्पेशल दिनांक 20 से 23 अक्तूबर तक कोल्हापुर से नही चलेंगी।
2: 01029 मुम्बई छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस कोल्हापुर कोयना स्पेशल दिनांक 20 से 23 अक्टूबर तक मुम्बई छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से नही चलेगी।
3: 01039 कोल्हापुर गोंदिया महाराष्ट्र स्पेशल दिनांक 20 से 23 अक्टूबर तक कोल्हापुर से नही चलेगी।
4: 01040 गोंदिया कोल्हापुर महाराष्ट्र स्पेशल दिनांक 20 से 22 अक्टूबर तक गोंदिया से नही चलेगी
परावर्तित मार्ग पर चलनेवाली गाड़ियाँ
1: 02630 हज़रत निजामुद्दीन यशवंतपुर कर्नाटक संपर्कक्रांति स्पेशल जो हज़रत निजामुद्दीन से दिनांक 21 अक्तूबर को चली है, दौंड से मिरज के बीच परावर्तित रहेगी, यह गाड़ी दौंड से कुरडुवाडी होते हुए मिरज को पहुचेंगी। इसका नियमित मार्ग का ठहराव पुणे रद्द रहेगा।
2: 02629 यशवंतपुर निजामुद्दीन कर्णाटक संपर्कक्रांति विशेष जो यशवंतपुर से 20 और 22 अक्टूबर को निकलेगी, मिरज से कुरडुवाडी होते हुए दौंड को पहुचेंगी। इसका नियमित मार्ग का ठहराव पुणे रद्द रहेगा।
3: 02779/07305 वास्को/हुब्बाल्ली हज़रत निजामुद्दीन गोवा स्पेशल जो दिनांक 20 से 23 अक्टूबर तक वास्को/हुब्बाल्ली से चलेगी, मिरज से दौंड के बीच परावर्तित रहेगी, यह गाड़ी मिरज से कुरडुवाडी होते हुए दौंड को पहुचेंगी। इसका नियमित मार्ग का ठहराव सांगली, कराड, सातारा और पुणे रद्द रहेगा।
4: 02780 हज़रत निजामुद्दीन वास्को गोवा स्पेशल जो दिनांक 19 से 22 अक्टूबर को हज़रत निजामुद्दीन से चलेगी, दौंड से मिरज के बीच परावर्तित रहेगी, यह गाड़ी दौंड से कुरडुवाडी होते हुए मिरज को पहुचेंगी। इसका नियमित मार्ग का ठहराव पुणे, सातारा, कराड और सांगली रद्द रहेगा।
5: 06523 यशवंतपुर हज़रत निजामुद्दीन हमसफर स्पेशल जो यशवंतपुर से दिनांक 21 अक्तूबर को चलेगी,मिरज से दौंड के बीच परावर्तित रहेगी, यह गाड़ी मिरज से कुरडुवाडी होते हुए दौंड को पहुचेंगी। इसका नियमित मार्ग का ठहराव पुणे रद्द रहेगा।
6: 06524 हज़रत निजामुद्दीन यशवंतपुर हमसफ़र स्पेशल जो हज़रत निजामुद्दीन से दिनांक 20 अक्तूबर को चली है, दौंड से मिरज के बीच परावर्तित रहेगी, यह गाड़ी दौंड से कुरडुवाडी होते हुए मिरज को पहुचेंगी। इसका नियमित मार्ग का ठहराव पुणे रद्द रहेगा।
7: 06210 मैसूरु अजमेर स्पेशल जो मैसूरु से दिनांक 20 अक्तूबर को चलेगी,मिरज से दौंड के बीच परावर्तित रहेगी, यह गाड़ी मिरज से कुरडुवाडी होते हुए दौंड, पुणे को पहुचेंगी।
8: 06508 बंगालुरु जोधपुर स्पेशल जो बंगालुरु से दिनांक 21 अक्तूबर को चलेगी, मिरज से दौंड के बीच परावर्तित रहेगी, यह गाड़ी मिरज से कुरडुवाडी होते हुए दौंड, पुणे को पहुचेंगी।

1 thought on “पुणे मिरज रेल मार्ग बाधित, गाड़ियाँ रद्द, परावर्तित की जा रही है।”