मध्य रेल की और उनके स्टेशनोंसे, औऱ ऐसी सारी गाड़ियाँ जो महाराष्ट्र से जुड़ी हुई है, यह सारी सवारी गाड़ियाँ जो एक्सप्रेस होने जा रही है। इसमें जो भी गाड़ियाँ है, टाइम टेबल जारी होने तक आपको और भी बदलाव नजर आ सकते है, जैसे भुसावल सूरत सवारी गाड़ी भुसावल से नंदुरबार तक ही चले या भुसावल मुम्बई सवारी एक्सप्रेस बनकर भुसावल इगतपुरी तक सीमित हो जाए। या देवलाली भुसावल एक्सप्रेस न बनकर मेमू बन जाए।
1: 51027/28 मुम्बई पंढरपुर मुम्बई त्रिसाप्ताहिक। यह मुम्बई , पुणे, दौंड, कुरडुवाडी होकर चलनेवाली अतिलोकप्रिय सवारी गाड़ी थी।
2: 51033/34 दौंड साइनगर शिर्डी दौंड लिंक सवारी प्रतिदिन, यह चार डिब्बों की लिंक पैसेन्जर, तीन दिन मुम्बई पंढरपुर और चार दिन मुम्बई विजयपुरा सवारी गाड़ियोंसे दौंड तक आकर अहमदनगर, पुनताम्बा होते हुए शिर्डी जाती थी। अहमदनगर शहर और जिले से मुम्बई की यह राज्यरानी थी, जो अब एक्सप्रेस में बदलेगी। आशा है, की मुम्बई से सम्पर्क रोजाना बना रहे।😀
3: 51153/54 मुम्बई भुसावल मुम्बई सवारी गाड़ी। भुसावलसे सुबह 7:05 बजे रवाना होकर शाम 19:05 को मुम्बई जानेवाली, तमाम छोटे गाँव के किसानों, श्रमिकोंको बड़े शहरोंतक सस्ते में पहुंचाने वाली यह गाड़ी एक्सप्रेस बनाई जा रही है। एक्सप्रेस बनने से किराया तो 2, 4 गुना बढ़ेगा ही बस स्टापेजेस कभी रद्द किए गए तो गाँव के लोगोंकी बड़ी आफ़त होनेवाली है।
4: 51157/58 भुसावल इटारसी भुसावल सवारी, भुसावल से इटारसी के बीच की ओवरनाइट गाड़ी, दोनों ओरसे रात को निकलकर सुबह अपने गन्तव्य को टिकाने वाली किफायती गाड़ी।
5: 51181/82 देवलाली भुसावल देवलाली सवारी, शटल के नाम से अप डाउन वालों में बेहद लोकप्रिय साथ ही गाँव खेड़ोंसे किसान इससे अपने सागसब्जी शहरोंमें बेचने के लिए लेकर आते थे, लेकिन किराया अब ज्यादा देना होंगा और पता नही उनके गाँव मे रुकेगी या नही?
6: 51187/88 भुसावल कटनी भुसावल सवारी, यह डे टाइम में चलनेवाली गाड़ी, भुसावल से सुबह 9:30 को निकल खण्डवा 12:55, इटारसी 17:30 और जबलपुर होते हुए कटनी सुबह 3:25 को पहुंचती थी। वापसीमे कटनी से रात 22:30, इटारसी सुबह 6:30, खण्डवा 13:25 और भुसावल शाम 17:00 को पहुंचती थी।
7: 51189/90 इटारसी प्रयागराज छिंवकी इटारसी सवारी
8: 51197/98 भुसावल वर्धा भुसावल, भुसावल से दोपहर 14:30 को निकल वर्धा 21:40 को पोहोंचती थी। वापसीमे वर्धा से 23:00 को निकल भुसावल को सुबह 8:00 बजे पोहोंचती थी। यह गाड़ी विदर्भवासियोंको भुसावल – सूरत सवारी का कनेक्शन था।
9: 51405/06 मिरज कैसल रॉक मिरज सवारी
10: 51419/20 मिरज हुब्बाल्ली मिरज सवारी
11: 51421/22 पुणे निजामाबाद पुणे वाया मनमाड़, औरंगाबाद, नान्देड
12: 51425/26 परली वैजनाथ मिरज परली वैजनाथ वाया लातूर, उस्मानाबाद, कुरडुवाडी
13: 51433/34 निजामाबाद पंढरपुर निजामाबाद वाया नान्देड, परभणी, लातूर, कुरडुवाडी
14: 57659/60 सोलापुर फलकनुमा सोलापुर वाया वाड़ी
15: 71303/04 सोलापुर गदग सोलापुर डेमू
16: 71413/14 पुणे सोलापुर पुणे डेमू
17: 71415/16 पुणे सोलापुर पुणे डेमू
18: 71419/20 पुणे कोल्हापुर पुणे डेमू
पश्चिम रेलवे की सवारी गाड़ियाँ जो मध्य रेल को कनेक्ट करती है।
1: 59013/14 सूरत भुसावल सूरत
2: 59077/78 सूरत भुसावल सूरत
3: 59439/40 मुम्बई सेंट्रल अहमदाबाद मुम्बई सेंट्रल
4: 59441/42 मुम्बई सेंट्रल अहमदाबाद मुम्बई सेंट्रल
5: 69179/80 उधना पालधी उधना मेमू
6: 59037/38 विरार सूरत विरार सवारी
7: 69149/50 विरार भरूच विरार मेमू
कोंकण रेलवे की सवारी गाड़ियाँ
1: 50101/02 रत्नागिरी मडगांव रत्नागिरी
2: 50105/06 दिवा सावंतवाड़ी दिवा
3: 70105/06 मडगांव मंगालूरु सेंट्रल मडगांव
दक्षिण मध्य रेल की मध्य रेल को कनेक्टिंग सवारी गाड़ियाँ
1: 57121 कझिपेठ बल्हारशाह सवारी
2: 57123/24 भद्राचलम रोड – सिरपुर टाउन – बल्हारशाह
3: 57135/36 अजनी काजीपेठ अजनी
4: 57515/16 दौंड नान्देड दौंड
5: 57547/48 हैदराबाद पूर्णा हैदराबाद
6: 57549/50 हैदराबाद औरंगाबाद हैदराबाद
7: 57561/62 काचेगुड़ा नागरसोल काचेगुड़ा
8: 57563/64 हैदराबाद परभणी हैदराबाद
9: 57583/84 अकोला पूर्णा अकोला
दक्षिण पश्चिम रेलवे
1: 56903/04 सोलापुर धारवाड़ सोलापुर
2: 56905/06 सोलापुर हुब्बाल्ली सोलापुर
मित्रों सस्ते में, कम खर्चे में रेल यात्रा करने के मौके या साधन अब घटकर काफी सीमित हो जाएंगे, सवारी गाड़ियाँ बिल्कुल गिनती की रह जाएगी। हर गांव पर रुकने वाली गाड़ियाँ दिन में एखाद ही रहेगी। गांववालोंको अपनी यातायात के नए साधन खोजने पड़ सकते है, यह रेलवे के इतिहास का सबसे बड़ा बदलाव होने जा रहा है। यह बात भी है, की यह निर्णय टिकट बुकिंग्ज के अध्ययन करने के बाद ही लिया गया है, तो अब गांववालोंका क्या होगा, वह कैसे रेल यात्रा करेंगे? ऐसे भ्रम फैलानेवाली बातें करना ठीक नही होगा।