महाराष्ट्र राज्य प्रशासन ने मुम्बई की उपनगरीय गाड़ियाँ आम यात्रिओंके लिए, कुछ नियमों और समय सीमा के साथ खोलने के लिए, रेल्वे के नाम एक पत्र जारी कर दिया है। बस, इंतज़ार है रेलवे की कार्यवाही का।
यह समय सीमा इस प्रकार है,
आम यात्री के लिए सुबह की पहली लोकल से सुबह के 7:30, दोपहर 11:00 से लेकर 16:30 तक और शाम 20:00 से लेकर रात की आखरी लोकल तक उपर्युक्त टिकट या पास पर यात्रा की जा सकती है।
बाकी समय मे जो निम्नलिखित पत्रक में दिए गए है, QR कोड्स के साथ अनुमतिपत्र धारक यात्री ही यात्रा कर पाएंगे।
महिलाओंके लिए हर एक घंटे से लोकल्स छोड़ी जाएगी।

Nice for Common Man
LikeLike
Thanks.
LikeLike