हावडा बाड़मेर के बीच इस महीनेमें 02323 गाड़ी क्रमांक हर शुक्रवार को हावडा से निकलेगी और वापसीमे 02324 बाड़मेर से हर बुधवार को निकलेगी। यह गाड़ी त्यौहार विशेष गाड़ी है अतः केवल इसी महीने, नवम्बर तक सीमित है। समयसारणी एवं चलने की तारीखोंके लिए निम्नलिखित परीपत्रक देखे।
राजस्थान के यात्रिओंकी बहुप्रतीक्षित मांग इस स्पेशल गाड़ी से पूरी होने जा रही है। 12323/24 यह गाड़ी हावडा आनंदविहार के बीच चलनेवाली द्विसाप्ताहिक सुपरफास्ट गाड़ी थी, जिसे बाड़मेर विस्तारित करने की यात्रिओंकी बड़ी माँग थी।

