जी, चेन्नई एक्सप्रेस भी 07 नवम्बर से रोजाना लोकमान्य तिलक टर्मिनस से चलेगी और वापसी में चेन्नई से यह गाड़ी 8 नवम्बर से चलना शुरू हो जाएगी। अब तक की सभी गाड़ियोंके तरह चेन्नई एक्सप्रेस भी आरक्षित आसन व्यवस्थाओंके साथ चलाई जाएगी और चूँकि यह त्योहार विशेष श्रेणी में चलने वाली ट्रेन होनेके वजहों से सीमित अवधि के लिए याने नवम्बर आख़िरतक ही चलेगी।
यात्रिओंको ज्ञात होगा, 12163/64 दादर चैन्नई एक्सप्रेस यह नियमित गाड़ी, बदले हुए टर्मिनल्स और टाइमिंग्ज के साथ स्पेशल श्रेणी में लायी जा रही है। दादर की जगह लोकमान्य तिलक टर्मिनस और चेन्नई एगमोर की जगह एम जी आर चेन्नई सेंट्रल की बीच काफी आकर्षक समयोंके साथ चलेगी यह नई चेन्नई एक्सप्रेस।

Nice Decision
LikeLike
👍
LikeLike