रेल यात्रियो की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेल प्रशासन के द्वारा 08225 / 08226 हटिया-लोकमान्य तिलक टर्मिनल-हटिया पूजा स्पेशल ट्रेन की सुविधा हटिया से 14, 21 एवं 28 नवम्बर, 2020 को एवं लोकमान्य तिलक टर्मिनल से 16, 23 एवं 30 नवम्बर, 2020 को इस गाड़ी का परिचालन होगा।

अतिरिक्त एकल (वन वे) पूजा स्पेशल ट्रेन
कोलकाता से सोनपुर:वाया शाहपुर पटोरी
कोलकाता से बेतिया:वाया समस्तीपुर
हावड़ा से बेतिया:वाया समस्तीपुर
हावड़ा से खगड़िया:वाया बरौनी
भागलपुर से दरभंगा:वाया बेगूसराय
यात्रा के दौरान कोरोना से बचाव एवं रोकथाम हेतु जारी प्रोटोकॉल का पालन अवश्य करें ।

पोरबंदर मुजफ्फरपुर पोरबंदर स्पेशल

कटिहार आनंदविहार कटिहार और जोगबनी आनंदविहार जोगबनी त्योहार स्पेशल
