भारतीय रेल में उच्च एवं अद्ययावत तकनीकें लायी जा रही है। हेवी ट्रैक्स, अत्याधुनिक LHB डिब्बें और यह नया ट्रेन कन्ट्रोल सिस्टम।
यह सिस्टम भारतीय कम्पनी ” मेधा सर्वो ड्राइव्ज प्रा. लि. हैदराबाद” ने विकसित किया है। इस सिस्टम की सम्पूर्ण जानकारी की वह कैसे काम करता है, कैसे पार्ट्स होते है आदि हम आप को अपने पहले आर्टिकल में बता चुके है। आज यह लोको यूनिट की तस्वीर आप के साथ रेलद्वार.इन और मेधा सर्वो के सहयोग से साँझा कर रहे है।
आप ध्यान से इस कन्ट्रोल पैनल को देखेंगे तो आप को समझ आएगा, यह लगभग हवाई जहाज के ऑटो पायलट के भांति ही है। किसी एक फ़्लाइट की तरह सारी जानकारी लोको पायलट को इस सिस्टम के द्वारा अपनी सीट पर डिस्प्ले में मिलेगी और साथ ही ट्रेन ऑटो कंट्रोलिंग भी होगा।

