इस मार्ग की बहुतांश गाड़ियाँ का दौंड स्टेशन पर लोको रिवर्सल करना पड़ता था। लेकिन मध्य रेलवे ने इस मार्ग के लिए दौंड बाईपास रेल मार्ग की रचना की और उस वजह से रेल और रेल यात्रिओंके मूल्यवान समय की बचत होने लगी है।
निम्नलिखित वीडियो में मनमाड़ से पुणे की ओर रेलगाड़ी जा रही है। बायीं ओर दौंड स्टेशन का ट्रैक दिखाई देता है। दौंड बाईपास स्टेशन पर प्लेटफार्म तो बनाया गया है लेकिन अभी भी स्टेशन का नामकरण नही हुवा है। जो गाड़ियाँ इस प्लेटफार्म पर रुकती है, वह केवल तकनीकी हॉल्ट लेती है। फिलहाल आप वीडियो देखिए।