02656 चेन्नई अहमदाबाद नवजीवन प्रतिदिन 22 नवम्बर से सुबह 10:10 चलेगी और दूसरे दिन शाम 18:00 को अहमदाबाद पोहोचेगी। वापसीमे 02655 नवजीवन एक्सप्रेस रात 22:00 को दिनांक 23 नवम्बर से प्रतिदिन चलेगी और तीसरे दिन प्रातः 4:45 को चेन्नई सेंट्रल को पोहोचेगी।
डिब्बा संरचना : 1 फर्स्ट वातानुकूलित कम वातानुकूलित 2 टियर, 1 वातानुकूलित 2 टियर, 5 वातानुकूलित 3 टियर, 10 स्लिपर, 2 सेकेंड क्लास जनरल, 2 जनरेटर वैन और 1 पेंट्री कार
यात्रीगण ज्ञात हो, यह गाड़ी पुर्णतयः आरक्षित आसन व्यवस्थाओंके साथ चलेगी और अपने नियमित क्रमांक 12655/56 के सभी स्टेशनोंपर ठहराव लेगी।

