उत्तर मध्य रेलवे के कोसिकलां स्टेशन पर चौथी लाइन डालने का काम जारी है। इस काम के चलते धौलपुर से कोसिकलां तक हजरत निजामुद्दीन की ओर जानेवाली 40 गाड़ियाँ दिनांक 26 नवम्बर से लेकर 29 दिसम्बर तक रेग्युलेट की जा रही है। रेग्युलेट याने उन गाड़ियोंके नियमित समयसारणी में चल रहे अनुरक्षण कामोंके हिसाब से अंशतः बदलाव करना। आगे परीपत्रक में उन चालीस गाड़ियोंकी सूची हम दे रहे है, कृपया समयोंके बदलाव नोट करें।



निम्नलिखित चार जोड़ी याने आठ गाड़ियाँ दिनांक 20 नवम्बर से लेकर 29 दिसम्बर तक पुर्णतयः रद्द रहेंगी।

नियमित मार्ग मथुरा – हज़रत निजामुद्दीन के बजाय अलग अलग 6 रेल मार्गोंसे गाड़ियोंको निकाला जा रहा है, उसका विवरण निम्नलिखित परीपत्रक में है।



यात्रीगण से निवेदन है, आप इन मार्ग पर आने वाले 29 दिसम्बर तक रेल यात्रा करने जा रहे है तो उपरोक्त परीपत्रक के अनुसार अपनी रेल यात्रा का नियोजन करे।