
पश्चिम रेलवे ने “सरदार दर्शन” अपनी 4 जोड़ी रेल गाड़ियोंको केवड़िया तक विस्तार कर के सुविधाजनक कर दिया है। वडोदरा डिवीजन के प्रतापनगर से केवड़िया तक नया मार्ग बनाकर स्टेशन का निर्माण हुवा है। जल्द ही इस मार्ग पर गाड़ियोंको चलाने की स्वीकृति मिल जाएगी। पश्चिम रेलवे ने देश के सभी यात्रिओंको स्टेचू ऑफ यूनिटी दर्शन के लिए केवड़िया आना सुलभ और सुविधापूर्ण हो इसलिए 4 जोड़ी गाड़ियोंके केवड़िया तक विस्तार किए जाने की घोषणा की है।
1: 12927/28 मुम्बई सेंट्रल वडोदरा मुम्बई सेंट्रल
2: 20904/03 वाराणसी वडोदरा वाराणसी महामना
3: 20906/05 रेवा वडोदरा रेवा एक्सप्रेस
और दो जोड़ी मेमू जो प्रतापनगर – केवड़िया के बीच फेरे लगाएगी।
तो तैयार हो जाइए, लौहपुरुष सरदार पटेल के दर्शन करने के लिए।

