इसके साथ ही दक्षिण रेलवे अपनी गाड़ियोंमे ज़ीरो बेस टाइम्टेबलिंग लागू करने वाला पहला ज़ोन हो गया है। पहले भी याने 23/26 नवम्बर से दक्षिण रेलवे की नवजीवन एक्सप्रेस भी जीरो बेस आधारित गाड़ी बदले हुए समयसारणी के साथ शुरू हो रही है। 02625 केरला एक्सप्रेस में 90 मिनट की बचत हो रही है तो 02626 नई दिल्ली से तिरुवनंतपुरम केरला एक्सप्रेस की समयसारणी में अमूलचूल बदलाव किया गया है।


निम्नलिखित समयसारणी पुरानी है और केवल अवलोकनार्थ दी गयी है कि कितने बदलाव पुराने समयोंमे हुए है।


