तीन जोड़ी गाड़ियाँ मध्य रेल की ओरसे 1 दिसम्बर से शुरू की जा रही है। 01077/78 पुणे जम्मूतवी पुणे झेलम, 02137/38 मुम्बई फ़िरोजपुर मुम्बई पंजाब मेल और 01013/14 लोकमान्य तिलक टर्मिनस कोयम्बटूर लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस
झेलम एक्सप्रेस दौंड जंक्शन स्टेशन बाईपास करते हुए दौंड कॉर्ड लाइन से चलेगी और पंजाब मेल का इगतपुरी स्टापेज खत्म हुवा।
यह तीनों गाड़ियाँ 01 दिसम्बर से मध्य रेल के अपने स्टार्टिंग स्टेशन से प्रतिदिन चलना शुरू हो जाएगी, गन्तव्योंपर पहुंचने के बाद उनके वापसी फेरे प्रतिदिन शुरू होंगे। निम्नलिखित परीपत्रक में सारी जानकारी दी गयी है। यह गाड़ियाँ पुर्णतयः आरक्षित आसन व्यवस्थाओंके के साथ चलाई जाएगी।
01077/78 पुणे जम्मूतवी पुणे झेलम स्पेशल



02137/38 मुम्बई छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस फ़िरोजपुर मुम्बई छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस पंजाब स्पेशल मेल


01013/14 लोकमान्य तिलक टर्मिनस कोयम्बटूर लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्पेशल

उपरोक्त परीपत्रक में स्टेशनोंके कोड्स दिए है। WTT याने वर्किंग टाइम टेबल और PTT याने पब्लिक टाइम टेबल। यात्रीगण ज्ञात रहे, PTT पब्लिक समय सारणी यात्रिओंके लिए लागू रहती है।