Uncategorised

मध्य रेलवे में दौंड स्टेशन के बाद अब नागपुर स्टेशन भी बाईपास : 8+3 कुल 11 गाड़ियोंका किया जाएगा मार्ग परिवर्तन

रेल प्रशासन अपने परिचालन में तेजी से बदलाव कर रही है। पशासनिक दृष्टिकोण यह है, जितने भी जंक्शन्स है, जहाँपर गाड़ियोंका शंटिंग करना पड़े, मार्ग अवरुद्ध होता हो, गाडीको बहोत देर तक रोकना पड़े वहाँपर गाड़ियोंको बाईपास मार्गसे निकाला जाएगा। मध्य रेलवे के पुणे – मनमाड़ मार्गपर दौंड स्टेशनपर लोको रिवर्सल करना पड़ता था, अब मार्ग की लगभग सभी गाड़ियाँ दौंड कॉर्ड कैबिन की बाईपास लाइन से निकाली जा रही है। इसमें रेलगाड़ियोंका तकरीबन 45 मिनट बच रहा है। इसी प्रकार से नागपुर – इटारसी मार्ग पर नागपुर से 7 किलोमीटर दूरीपर गोधनी स्टेशन है, वहाँसे गाड़ियोंको सीधे इतवारी मार्ग पर मोड़ दिया जाएगा। आइए देखते कौनसी गाड़ियोंका मार्ग परिवर्तन हो रहा है।

इटारसी – नागपुर – गोंदिया मार्ग पर चलनेवाली 8 जोड़ी गाड़ियाँ नागपुर की जगह गोधनी रुकेगी और नागपुर स्टेशन बाईपास करते हुए चलेगी।

1: 12409/10 हज़रत निजामुद्दीन रायगढ़ हज़रत निजामुद्दीन गोंडवाना एक्सप्रेस सप्ताह में 5 दिन

2: 20813/14 जोधपुर पूरी जोधपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस

3: 19317/18 इन्दौर पूरी इन्दौर साप्ताहिक हमसफ़र एक्सप्रेस

4: 18243/44 बिलासपुर जोधपुर बिलासपुर द्विसाप्ताहिक एक्सप्रेस

5: 18245/46 बिलासपुर बीकानेर बिलासपुर द्विसाप्ताहिक एक्सप्रेस

7: 12807/08 विशाखापट्टनम हज़रत निजामुद्दीन विशाखापत्तनम समता एक्सप्रेस

8: 18237/38 गेवरा रोड़ अमृतसर गेवरा रोड छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस

बल्हारशहा सेवाग्राम नागपुर गोंदिया मार्ग की 3 जोड़ी गाड़ियाँ बल्हारशहा चांदा फोर्ट नागभीड़ गोंदिया होकर चलाई जाएगी।

1: 22619/20 बिलासपुर तिरुनेलवेली बिलासपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस

2: 22815/16 बिलासपुर एर्नाकुलम बिलासपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस

3: 22647/48 कोरबा तिरुवनंतपुरम कोरबा द्विसाप्ताहिक एक्सप्रेस

यह प्रस्तावित बदलाव है, यथासंभव अभ्यास के बाद लागू किए जा सकते है।

Advertisement

Leave a Reply

Fill in your details below or click an icon to log in:

WordPress.com Logo

You are commenting using your WordPress.com account. Log Out /  Change )

Facebook photo

You are commenting using your Facebook account. Log Out /  Change )

Connecting to %s