सोशल मीडिया की पहुंच आजकल हर हाथ मे पहुंच गई है। अलग अलग ग्रुप्स, वीडियो बनाकर ऊटपटांग से, ध्यान खींचने वाले और आम जनों से सम्बंधित विषयोंकी हेडलाइन्स बनाकर कुछ लोग जनता को भ्रमित करते है।
खास कर रेलवे के पुराने नियम को ही ” आज से बदल जाएंगे आरक्षण के नियम” या ” फलाँ तारिखसे बन्द हो जाएगी सारी गाड़ियाँ” ऐसे अफवाहों का जाल फैलाया जाता है। रेल यात्री किसी तरह की अफवाहों पर और खास कर के सोशल मीडिया के अनधिकृत मैसेजेस पर कतई ध्यान न दे और न ही इन्हें फॉरवर्ड करे।
आजकल ” 1 दिसम्बर से सारी यात्री गाड़ियाँ बन्द होगी” ऐसा मैसेज वायरल हो रहा है। जिसमे कोई तथ्य नही है। रेल प्रशासन भी ऐसी किसी सूचना या परीपत्रक जारी होने से इन्कार कर चुकी है।
यात्रिओंसे हमारा आग्रह है, सोशल मीडिया की ख़बरोंकी जांच किए बगैर उसे कभी फॉरवर्ड मत कीजिए, इससे अफवाह दुगुने,चौगुने गति से फैलती है। लोग भ्रमित होते है। रेलवे की हेल्पलाइन 139 नम्बर पर फोन कर सही जानकारी लीजिए। रेलवे की वेबसाइट http://www.indianrail.gov.in या NTES ऐप पर आपको रेलगाड़ियोंकी की ताजा जानकारी मिलेगी। आरक्षण की स्थिति जानने के लिए, बुकिंग्ज के लिए http://www.irctc.co.in इसी वेबसाइट का उपयोग करें।
हमेशा अधिकृत घोषणाओंपर ही भरोसा करें, किसी भी खबर की पुष्टि जरूर करे उसके बाद ही अपनी रेल यात्रा का नियोजन करे।