1: 04190/89 ग्वालियर दौंड ग्वालियर साप्ताहिक स्पेशल एक्सप्रेस यह गाड़ी पहले ग्वालियर पुणे के बीच चलती थी जिसे अब दौंड तक विस्तारित किया गया है।

2: 04199/4200 ग्वालियर बलरामपुर ग्वालियर साप्ताहिक सुशासन स्पेशल, बदले समयोंके साथ


3: 04116/15 प्रयागराज डॉ आंबेडकर नगर (महू) प्रयागराज स्पेशल, यह गाड़ी पहले सप्ताह में 4 दिन इन्दौर और खजुराहो के बीच चल रही थी जिसे दोनों ओर विस्तारित कर प्रयागराज और महू के बीच सप्ताह में 3 दिन चलाया जाएगा।


4: 04163/64 प्रयागराज मेरठ सिटी प्रयागराज संगम त्रिसाप्ताहिक स्पेशल, यह गाड़ी पहले प्रतिदिन चलती थी।

5: 04195/96 आग्रा फोर्ट अजमेर आग्रा फोर्ट प्रतिदिन स्पेशल, बदले हुए समयसारणी के साथ


6: 04198/97 ग्वालियर भोपाल ग्वालियर इण्टरसिटी स्पेशल, बदले हुए समयसारणी के साथ

यात्रीगण कृपया ज्ञात रहे, यह सारी गाड़ियाँ केवल आरक्षित आसन व्यवस्थाओंके साथ चलाई जा रही है।