राजस्थान की रेल यात्रा करनेवाले तेलंगाना, आंध्र और महाराष्ट्र के यात्रिओंके लिए राहत भरी खबर है। दक्षिण मध्य रेल ने अपनी 30 त्यौहार विशेष गाड़ियोंकी अवधिमे विस्तार करने हेतु रेल बोर्ड से अनुमति मांगी है। इसके अलावा और भी 48 गाड़ियोंकी सूची जो पहले भी रेलवे बोर्ड को भेजी गई थी उन गाड़ियोंकोभी शुरू करने की द म रेल की योजना है। हमारे पास दोनोंही सूचियां है, जो यहाँपर प्रस्तुत है।
यह 30 गाड़ियोंकी सूची है, जो फिलहाल 30 नवम्बर तक चलने वाली है और इन्ही गाड़ियोंकी अवधिमे विस्तार किए जाने का प्रस्ताव है।


यह उन 48 गाड़ियोंकी सूची है, जिन्हें पहले भी शुरू करने के प्रस्ताव में शामिल किया गया था, लेकिन शुरू नही हो पाई थी। द म रेल फिर से इन्हें शुरू करने के लिए प्रयास कर रही है।


निम्नलिखित 4 जोड़ी त्यौहार विशेष गाड़ियोंको रेल प्रशासन से 1 महीने की बढ़ोतरी मिली है। हालांकि कुछ समयोंमे परिवर्तन हुवा है और किरायोंके दर भी नियमीत किरायोंसे से कुछ ज्यादा लगेंगे।
1: 07255/56 नरसापुर लिंगमपल्ली नरसापुर त्यौहार विशेष गाड़ी


2: 07030/29 सिकन्दराबाद तिरुवनंतपुरम सिकन्दराबाद त्यौहार विशेष


3: 02760/59 हैदराबाद ताम्बाराम हैदराबाद त्योहार विशेष गाड़ी। इस गाड़ी में अलग किराया सूची लागू रहेगी साथ ही अग्रिम आरक्षण अवधि 10 दिन पूर्व रहेगी।

4: 02733/34 तिरुपति लिंगमपल्ली तिरुपति विशेष

5: 07201/02 गुंटूर सिकन्दराबाद गुन्टूर त्यौहार विशेष

उपरोक्त 5 जोड़ी याने दस गाड़ियाँ फिरसे शुरू होने की वजह से और बची गाड़ियांभी शुरू होने की आशा बढ़ गयी है।